दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19) और कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की रफ्तार से दहशत का माहौल है. वहीं, केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी. इस वजह से आज यानी शुक्रवार की रात 10 बजे से वीकेंड कर्फ्यू लागू हो जाएगा, जो कि सोमवार सुबह 5 बजे तक चलेगा. इस दौरान जरूरी सेवाओं के अलावा सभी सरकारी अधिकारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. जबकि प्राइवेट संस्थानों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम का नियम लागू रहेगा. बता दें कि दिल्ली में इस वक्त नाइट कर्फ्यू लागू है और इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने के साथ जुर्माना लगाया जा रहा है.
बहरहाल, देश की राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बस और मेट्रो फुल कैपेसिटी के साथ चलेगी. हालांकि इस दौरान लोगों को बेवजह घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं रहेगी. वहीं, कई तरह की पाबंदियां भी लागू रहेंगी. बता दें कि राजधानी में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,097 नए मामले सामने आए थे. जबकि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने आज यानी शुक्रवार को 17,500 नए मामले आने की संभावना जताई है.
0 Response to " "
Post a Comment